दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) पूरा हो गया है और मंगलवार को चुनाव आयोग नई सूची जारी करेगा। आयोग के मुताबिक इस बार लगभग 14 लाख नए मतदाता सूची में जोड़े जा सकते हैं। नई सूची में करीब 7.30 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल होने का अनुमान है।
एसआईआर से पहले बिहार में 7.89 करोड़ मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 65 लाख लोगों के नाम सूची से हटाए गए। इनमें 22 लाख से अधिक मृत मतदाता, करीब 35 लाख स्थायी रूप से विस्थापित और सात लाख से अधिक ऐसे लोग शामिल थे जिनके नाम दो जगह दर्ज पाए गए थे। आयोग ने इस प्रक्रिया को पहले चरण में पूरा किया।
आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नई मतदाता सूची के जारी होते ही इसे राज्य के सभी राजनीतिक दलों को पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही इसे ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा ताकि कोई भी मतदाता आसानी से अपना नाम खोज सके। यह सूची जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के पास भी उपलब्ध होगी।
यदि किसी मतदाता को सूची में नाम को लेकर आपत्ति है, तो वह इसे जिला निर्वाचन अधिकारी के पास दर्ज करा सकता है। वहीं, यदि वहां से भी समाधान नहीं होता तो राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास चुनौती दी जा सकती है।
चुनाव आयोग का कहना है कि नई सूची अधिक पारदर्शी और शुद्ध होगी। इससे मृत और डुप्लीकेट नामों को हटाकर मतदान प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष बनाया जा सकेगा।