नक्सलियों का डंप जब्त, आरडीएक्स और डेटोनेटर सहित विस्फोटक बरामद

: नक्सली डंप, बीजापुर, कोबरा 208, आरडीएक्स, डेटोनेटर, गन पाउडर, विस्फोटक, इम्प्रूवाइज्ड ग्रेनेड, नक्सली स्मारक, गढ़चिरौली, राजनांदगांव, सीआरपीएफ, माओवाद विरोधी अभियान, सुरक्षा बल,

बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कंचाल इलाके में कोबरा 208 की टीम ने नक्सलियों का डंप सामान बरामद किया है। नक्सलियों ने बड़े गड्ढे में आरडीएक्स, डेटोनेटर, गन पाउडर और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपा रखी थी। जवानों ने समय रहते कार्रवाई कर डंप जब्त किया और नक्सलियों की बड़ी वारदात को रोक दिया।

मौके से बरामद सामग्री में गन पाउडर, बीजीएल शेल, कॉर्डेक्स वायर, बीजीएल राउंड, इलेक्ट्रिक एवं नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम (एरोड आईईडी), बैरल में उपयोग होने वाले आयरन रॉड, इम्प्रूवाइज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर, रायफल बैनट, आयरन चिम्टा, आयरन कटर, बैटरी, सोलर इनवर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर, स्टील कंटेनर, प्लास्टिक ड्रम, स्टील पाइप, आयरन फाइल, स्टील प्लेट, स्टील तार, नक्सली वर्दी और कोबरा पैटर्न की केमोफ्लॉज ड्रेस शामिल है।

इसी कड़ी में राजनांदगांव और गढ़चिरौली में भी सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। गढ़चिरौली में पोस्ट कटेझरी थाना क्षेत्र और मर्मा जंगल परिसर में बने दो नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिए गए। नक्सलियों के डर और प्रभाव को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया।

साथ ही, गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ 37 बटालियन ने 29 सितंबर को भामरागढ़ क्षेत्र से एक नक्सल समर्थक को गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति सुरक्षा बलों की रेकी कर रहा था। पूछताछ के दौरान उसने टालमटोल जवाब देना शुरू कर दिया।

जनवरी 2022 से अब तक गढ़चिरौली पुलिस ने कुल 110 माओवादी गिरफ्तार किए हैं। कोबरा और सीआरपीएफ की यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम मानी जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *