पूर्व गृहमंत्री कंवर आज सीएम हाउस के बाहर बैठेंगे धरने पर

Nankiram Kanwar, former Home Minister, senior BJP leader, Raipur protest, Korba Collector Ajit Vasant, 14-point complaint, agitation against government, Bilaspur Commissioner Sunil Jain, inquiry report, supporters' participation,

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज बड़ा मोड़ आने वाला है। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर शनिवार को राजधानी रायपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने वाले हैं। उनकी मुख्य मांग है कि कोरबा कलेक्टर अजित वसंत को पद से हटाया जाए। कंवर ने बीते दिनों कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें दर्ज कराई थीं और सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरने पर बैठेंगे।

शुक्रवार देर शाम कंवर रायपुर पहुंचे और धरने की तैयारी कर ली। उनके करीबियों ने बताया कि उन्होंने रायपुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर धरने की सूचना दी है। हालांकि प्रशासन की ओर से किसी तरह की लिखित अनुमति उन्हें नहीं मिली है। कंवर ने साफ कहा है कि शनिवार सुबह 10.30 बजे से वे सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रास्ते में जहां भी रोका जाएगा, वहीं धरना देंगे।

इस बीच, राज्य शासन ने उनके शिकायती पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि जैन ने मीडिया से कहा कि उन्हें अब तक लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। वहीं, उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

कंवर के इस धरने से न केवल प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलना, पार्टी और सरकार दोनों के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कंवर का यह आंदोलन कितना बड़ा रूप लेता है और सरकार इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।

पढ़े लेटर की कॉपी

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *