‘जुबीन गर्ग को जहर दिया गया’, दोस्त ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप

Zubeen Garg, murder, poisoning, accusation, manager, Siddharth Sharma, festival organizer, Shyamkanu Mahanta, Singapore, yacht incident, witness, Shekhar Jyoti Goswami, suspicious behavior, investigation,

दिल्ली। मशहूर सिंगर और आइकॉन जुबीन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महांता ने उन्हें जहर देकर मार दिया और इसे हादसा बताने की साजिश रची।

गोस्वामी ने गवाह के रूप में बयान में बताया कि जुबीन की मौत से पहले मैनेजर शर्मा का व्यवहार संदिग्ध था। शर्मा पर पहले से ही हत्या, आपराधिक साजिश और गैर-इरादतन हत्या जैसे गंभीर गैर-जमानती आरोप दर्ज हैं।

गोस्वामी ने कहा कि सिंगापुर के पैन पैसेफिर होटल में वे सभी एक साथ रह रहे थे। यॉट यात्रा के दौरान शर्मा ने यॉट का नियंत्रण जबरन अपने हाथ में ले लिया, जिससे नाव बीच समुद्र में डगमगाने लगी और सभी की जान खतरे में पड़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि शर्मा ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य तन्मय फुकन से ड्रिंक की व्यवस्था करवाई, जिससे जुबीन को जहर दिया गया।

गोस्वामी ने कहा कि जुबीन एक प्रशिक्षित तैराक थे और खुद उन्होंने उन्हें तैराकी सिखाई थी, इसलिए उनकी मौत डूबने से होना असंभव है। उन्होंने बताया कि जब जुबीन के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तब शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स बता दिया और मेडिकल मदद तुरंत नहीं बुलाई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई और मौत जल्दी हो गई।

गोस्वामी का आरोप है कि शर्मा और महांता ने साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को घटना स्थल बनाया। वहीं, पूछताछ में शर्मा और महांता ने इन आरोपों का इनकार किया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि गवाहों के बयान, वित्तीय लेन-देन और अन्य सबूतों से शर्मा की भूमिका पर गंभीर शक बनता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *