पवन सिंह विवाद: पत्नी ज्योति के लिए इंसाफ मांगने लखनऊ पहुंचे ससुर, बोले– योगी जी से मिलकर बेटी का सम्मान बचाऊंगा

Pawan Singh controversy, Jyoti Singh Insaf, Bhojpuri actor, CM Yogi Adityanath, Lucknow, Rambabu Singh, Beti Bachao Beti Padhao, social media video, family dispute, Bhojpuri cinema,

लखनऊ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब पारिवारिक दायरे से निकलकर राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। अभिनेता के ससुर रामबाबू सिंह मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बेटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए न्याय की मांग करेंगे।

रामबाबू सिंह ने कहा कि वे किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि एक पिता के रूप में अपनी बेटी के अधिकारों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब ज्योति सिंह पति पवन सिंह से बात करने उनके घर गईं, तो उन्होंने बातचीत करने से इनकार कर दिया और पुलिस बुला ली। ज्योति ने पुलिस से कहा था, “मेरा गुनाह क्या है? मुझे क्यों ले जाया जा रहा है?” रामबाबू ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी को न्याय और सम्मान मिले।

इससे पहले रामबाबू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वे सीएम योगी आदित्यनाथ से “बेटी को बचाने” की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, “योगी जी, आपकी पार्टी का मंत्र ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ है। आज मेरी बेटी तड़प रही है, मैं बीमार हूं, पता नहीं कब तक जिंदा रहूंगा। मेरी बेटी को इंसाफ दिलाएं।”

उधर, ज्योति सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पवन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं। जबकि पवन सिंह का कहना है कि उन्होंने ज्योति से लंबी बातचीत की थी और विवाद निजी मतभेदों का परिणाम है। मामला अब सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *