IIIT नवा रायपुर में AI से 36 छात्राओं की 1000 फेक फोटो बनाई: आरोपी छात्र बिलासपुर से गिरफ्तार

रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गंभीर दुरुपयोग सामने आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के छात्र सैय्यद रहीम ने AI तकनीक से कॉलेज की 36 छात्राओं की करीब 1000 अश्लील फेक फोटो तैयार कर ली। पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसके लैपटॉप, मोबाइल व पेन ड्राइव जब्त कर लिए हैं।

ASP दौलतराम पोर्ते ने बताया कि मामला राखी थाना क्षेत्र का है। आरोपी कॉलेज इवेंट्स में छात्राओं की फोटो खींचता था और बाद में AI की मदद से उन्हें मॉर्फ कर अश्लील तस्वीरों में बदल देता था। पुलिस को उसके डिजिटल उपकरणों से सैकड़ों आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।

क्लास में पढ़ने वाली युवतियों को भी नहीं छोड़ा

जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने क्लास की छात्राओं की भी फेक फोटो बनाई थीं। इन फोटो को उसने कुछ दोस्तों को दिखाया। बात फैलने पर छात्राओं ने IIIT प्रबंधन से शिकायत की। इसके बाद कॉलेज ने आरोपी को सस्पेंड किया, हालांकि शुरू में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। मामला मीडिया में आने के बाद प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई, जिस पर राखी पुलिस ने FIR दर्ज की।

कॉलेज ने बनाई जांच कमेटी

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने महिला स्टाफ की एक विशेष समिति गठित की है। यह कमेटी तकनीकी पहलुओं, डेटा लीक और सोशल मीडिया पर तस्वीरों के प्रसार की जांच करेगी। प्रबंधन ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ IT Act और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की डिजिटल फोरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *