रेलवे ने बढ़ाई 30 लाख बर्थ, दिवाली-छठ पर नहीं दिखेगा ‘रिग्रेट’ स्टेटस; कन्फर्म टिकट की तारीख भी बदल सकेंगे यात्री

Railways increases 3 million berths, eliminates 'regret' status on Diwali and Chhath; passengers can also change the date of confirmed tickets

दिल्ली। त्योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में 30 लाख अतिरिक्त बर्थ जोड़ी हैं। अब IRCTC पर टिकट बुक करते समय यात्रियों को कोच ‘रिग्रेट’ (बुकिंग बंद) का स्टेटस नहीं दिखेगा। उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिनमें बुकिंग फुल हो जाती है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ‘रिग्रेट’ स्टेटस हटाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिलहाल 3000 से ज्यादा अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिन्हें यात्रियों की भीड़ के अनुसार और बढ़ाया जा सकता है।

त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जो पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए होंगी। सामान्य स्थिति में जहां 150 से ज्यादा वेटिंग पर बुकिंग बंद कर दी जाती है, वहीं इस बार अतिरिक्त कोच लगाकर बुकिंग चालू रखने की व्यवस्था की गई है, जिससे अधिक लोगों को यात्रा का मौका मिलेगा।

यात्रियों के लिए एक और राहत भरी खबर है—अब वे अपने कन्फर्म रेल टिकट की यात्रा तारीख बदल सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जनवरी 2026 से यह सुविधा IRCTC वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी। इस बदलाव के तहत यात्री बिना कैंसिलेशन फीस या अतिरिक्त चार्ज दिए अपनी यात्रा की तारीख आगे बढ़ा सकेंगे। हालांकि नई तारीख पर सीट उपलब्धता के आधार पर ही कन्फर्मेशन मिलेगा।

यह सुविधा उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो अंतिम समय पर यात्रा योजनाओं में बदलाव करते हैं। रेलवे का कहना है कि इसका उद्देश्य यात्रियों की परेशानी कम करना और टिकट प्रणाली को अधिक लचीला बनाना है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *