कांग्रेस का “संगठन सृजन अभियान” असल में “विध्वंस अभियान”: बृजमोहन

Congress's "organisation creation campaign" is actually a "destruction campaign": Brijmohan

बिलासपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान को लेकर कहा कि कांग्रेस चाहे जितना हल्ला कर ले, वह साफ है कि जिस बिहार से उन्होंने यह यात्रा शुरू की है, वहीं भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस का “संगठन सृजन अभियान” असल में “विध्वंस अभियान” है, जो पार्टी के अंदर दिखाई दे रहा है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर तंज कसते हुए अग्रवाल ने कहा, “न तो बंशी बजेगी, न राधा नाचेगी,” यानी न कांग्रेस की सरकार बनेगी और न ही सिंहदेव मुख्यमंत्री बनेंगे। जब उन्हें मौका मिला था, तब वे पीछे हट गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार मजबूत तरीके से काम कर रही है और जनता की सेवा कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं – महतारी वंदन योजना, हर घर नल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना – को तेजी से लागू किया जा रहा है।

अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा सीएम पर दिए बयान को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनते हैं और नाम बदल दिए जाते हैं, जबकि भाजपा में एक ही नेतृत्व है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस का सृजन अभियान दरअसल पार्टी के अंदरूनी विध्वंस की शुरुआत है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *