बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर घमासान, सहनी नाराज; आज मैथिली ठाकुर करेंगी नामांकन

Bihar Elections: Seat-sharing row erupts within the Grand Alliance, with Sahni upset; Maithili Thakur files nomination today

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन का आज अंतिम दिन है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी मतभेद बने हुए हैं। कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जबकि राजद ने अब तक कोई सूची घोषित नहीं की है। कई उम्मीदवारों को बिना औपचारिक घोषणा के ही चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं।

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी को केवल 15 सीटें देने के राजद के फैसले से असंतोष है। सहनी को एक राज्यसभा और दो एमएलसी सीटों का प्रस्ताव मिला है, पर वे अधिक सीटों की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि वे महागठबंधन में बने रहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वादे के अनुरूप सीटें नहीं मिलीं। संभावना है कि वे दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट से आज नामांकन करेंगे।

राजद ने गुरुवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की लिस्ट में 5 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कदवा से शकील अहमद मैदान में उतरेंगे।

उधर, एनडीए ने सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर आज अलीनगर सीट से नामांकन करेंगी। जदयू से चेतन आनंद नवीनगर और भाजपा के सतीश कुमार यादव राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ पर्चा भरेंगे।

महागठबंधन में 7 सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच अब भी खींचतान जारी है, जबकि राजद ने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव को छपरा से टिकट दिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *