दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़: पीड़िता और आरोपी थे रिलेशन में, वॉट्सएप चैट से खुलासा

New twist in Durgapur gang rape case: Victim and accused were in a relationship, WhatsApp chat reveals

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक पीड़िता का बॉयफ्रेंड है। दोनों रिलेशनशिप में थे और 10 अक्टूबर को एक साथ कॉलेज कैंपस से बाहर गए थे। वॉट्सएप चैट से दोनों के रिश्ते की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना की रात दोनों जंगल के पास एक श्मशान घाट क्षेत्र में गए थे, जहां तीन बदमाशों ने हमला कर छात्रा से गैंगरेप किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसका दोस्त बार-बार बयान बदल रहे हैं, जिससे जांच में भ्रम की स्थिति बन रही है।

14 अक्टूबर को पुलिस ने पीड़िता के बॉयफ्रेंड वासिफ अली को गिरफ्तार किया। इससे पहले मुख्य आरोपी सफीक एसके को उसकी बहन रोजीना की मदद से पकड़ा गया था। अन्य तीन आरोपी एसके रियाजुद्दीन, अपू बरुई और फिरदौस एसके को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। रियाजुद्दीन पहले मेडिकल कॉलेज में गार्ड था, जिसे पांच साल पहले नौकरी से निकाला गया था।

घटना के समय छात्रा अपने दोस्त के साथ डिनर कर लौट रही थी। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका, जिसके बाद दोस्त मौके से भाग गया और बदमाशों ने छात्रा से जंगल में दुष्कर्म किया। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है।

पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बंगाल में “औरंगजेब का शासन” जैसा माहौल है और अब वे बेटी को सुरक्षित रूप से ओडिशा ले जाना चाहते हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *