रायपुर। छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, नारायणपुर, बीजापुर समेत 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बीते 24 घंटे में दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुकमा और तोकापाल में 20 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई।
अक्टूबर में इस बार सामान्य से 109% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। आमतौर पर 16 अक्टूबर तक औसतन 42.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल अब तक 79.1 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश ‘पोस्ट मानसून’ का हिस्सा है, क्योंकि मानसून की वापसी इस बार सामान्य से 10-12 दिन देरी से हुई है।
छत्तीसगढ़ में सामान्यतः 5 अक्टूबर तक सरगुजा की ओर से मानसून लौटना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार यह 15 से 17 अक्टूबर के बीच लौटा। 30 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसतन 1167.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 52% अधिक है, जबकि बेमेतरा में 50% कम वर्षा दर्ज की गई।