दुर्ग-भिलाई। दिवाली के मौके पर दुर्ग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। रविवार देर रात पुलिस ने जिले के कई इलाकों में एक साथ छापामार कार्रवाई कर जुआ खेलने वालों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने कुल 14 मामलों में 54 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1.45 लाख रुपए नकद, 6 मोबाइल, 1 बुलेट बाइक और 2 कारें जब्त की गईं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 20.61 लाख रुपए आंकी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, अमलेश्वर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करगा के एक फार्महाउस में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 6 आरोपियों को ताश की गड्डियों, 1.11 लाख रुपए नकद, 6 मोबाइल, 1 बुलेट और 2 चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा। अकेले इस कार्रवाई में ही 19.15 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने दिवाली के दौरान जुआ-सट्टा रोकने के लिए पहले से विशेष अभियान चलाने की तैयारी की थी। जिले के 6 थानों और 2 चौकियों—अमलेश्वर, कुम्हारी, उतई, धमधा, नेवई, छावनी, जेवरा सिरसा और अंजोरा—की टीमों ने एक साथ छापेमारी की।
थानोंवार कार्रवाई में अमलेश्वर से 8, कुम्हारी से 9, उतई से 6, धमधा से 11, नेवई से 5, छावनी से 3 और जेवरा सिरसा व अंजोरा से कुल 6 जुआरी पकड़े गए। इन सभी से कुल 34,740 रुपए नकद बरामद हुए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। आगे भी ऐसे ठिकानों पर छापे मारने की तैयारी की जा रही है ताकि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे।