छत्तीसगढ़ में जन्मा आठ पैर, तीन कान और दो कमर वाला बकरी का बच्चा, देखने उमड़ी भीड़

Chhattisgarh, Surajpur, Bokaratola, goat birth anomaly, 8-legged goat, biological anomaly, conjoined twin, rare animal birth, Dr. CK Mishra, Ramkesh Sahu.

सूरजपुर7 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के कोल्हूआ आश्रित ग्राम बोकराटोला में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया।

यहां रामकेश साहू की बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक बच्चे का जन्म बेहद असामान्य संरचना के साथ हुआ। नवजात बकरी के बच्चे के आठ पैर, तीन कान और दो कमर थीं। यह दृश्य देखकर ग्रामीण दंग रह गए और कुछ ही घंटों में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग बोकराटोला गांव पहुंचने लगे।

हालांकि, जन्म के कुछ घंटों बाद ही इस असामान्य बच्चे की मौत हो गई। बावजूद इसके, इसे देखने लोगों की भीड़ जुटी रही। ग्रामीण अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाकर इस अनोखी घटना को रिकॉर्ड करते रहे। कुछ लोगों ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया, जबकि कई लोगों ने इसे वैज्ञानिक दृष्टि से दुर्लभ जैविक घटना माना।

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सी.के. मिश्रा ने बताया कि यह कोई संक्रमण या बीमारी नहीं, बल्कि एक जैविक विकृति (Biological Anomaly) है। भ्रूण के विकास के दौरान जब दो भ्रूण पूरी तरह अलग नहीं हो पाते, तो ऐसी स्थिति बनती है। वैज्ञानिक भाषा में इसे “Conjoined Twin Malformation” कहा जाता है।

डॉ. मिश्रा के अनुसार, यह स्थिति कोशिकाओं के असमान विभाजन के कारण उत्पन्न होती है। ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ होते हैं और आमतौर पर ऐसे जीव जन्म के बाद लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाते। रामकेश साहू ने बताया कि जहां एक बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, वहीं दूसरा बच्चा कुछ ही देर जीवित रह सका। उनका घर अब लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बन गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *