जबलपुर। मध्यप्रदेश के कटनी-जबलपुर रेलखंड पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। चलती ट्रेन में एक व्यक्ति ने अपने दामाद पर चाकू से 30 से अधिक वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फिर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। मृतक की पहचान नर्मदापुरम निवासी शैलेंद्र हांडिया (31) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका मामा ससुर गोविंद रघुवंशी, पिपरिया निवासी बताया जा रहा है। दोनों तलाक के एक मामले की सुनवाई के लिए सतना गए थे।
सुनवाई के बाद दोनों धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन (09040) के एस-4 कोच में घर लौट रहे थे। सिहोरा स्टेशन पार करने के बाद उनके बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा बढ़ने पर गोविंद ने अपने पास छिपा चाकू निकाल लिया और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने तब तक वार किए जब तक शैलेंद्र निढाल होकर गिर नहीं गया। इसके बाद आरोपी गोसलपुर के पास ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
यात्रियों ने घटना की सूचना रेल कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मेडिकल कॉलेज की मरचुरी में रखवाया गया है।
जांच में सामने आया कि तलाक को लेकर शैलेंद्र और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार को अदालत में भी सहमति नहीं बनने पर गोविंद नाराज था। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले से हमले की योजना बनाकर आया था, क्योंकि उसने चाकू पहले से अपने पास रखा हुआ था और खाली डिब्बे में सवार हुआ था। रेलवे पुलिस (GRP) और RPF ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

