छत्तीसगढ़ में 2.12 करोड़ मतदाताओं के SIR की तैयारी पूरी, भूपेश बघेल ने EC और सरकार पर लगाए आरोप

Chhattisgarh Election, SIR, Voter List Revision, Election Commission, Bhupesh Baghel, Arun Sao, Congress Allegation, BJP Government, Democracy,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी पूरी कर ली है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। प्रदेश में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता दर्ज हैं। पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 11 लाख 5 हजार 391 थी, जिसमें 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 834 पुरुष, 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिलाएं और 736 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

आयोग के अनुसार, पुरानी और नई मतदाता सूचियों का मिलान कर लिया गया है। अब सभी जिलों में SIR एक साथ लागू किया जाएगा। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और गलतियों को सुधारा जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे और कमियों को दूर करेंगे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने SIR की प्रक्रिया का स्वागत किया और कहा कि केवल पात्र नागरिकों के नाम ही सूची में होने चाहिए। उन्होंने इसे पारदर्शी चुनाव की दिशा में उठाया गया सही कदम बताया।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए अवैध प्रवासियों की पहचान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि अब तक कितने विदेशी नागरिक चिन्हित किए गए और कितनों को देश से बाहर किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना नहीं, बल्कि भाजपा के अनुकूल चुनावी माहौल बनाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भाजपा के मोर्चा संगठन की तरह कार्य कर रहा है और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *