रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में कहीं-कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव से इन इलाकों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। यह स्थिति 29 अक्टूबर तक बनी रह सकती है।
राजधानी रायपुर में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या छींटे पड़ सकते हैं। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे उमस में थोड़ी राहत मिलेगी। बिलासपुर में भी सोमवार से मौसम में बदलाव देखा गया। दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। आने वाले दो दिनों में वहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम में आई यह ठंडक सर्दी की शुरुआती दस्तक मानी जा रही है। लोग सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस करने लगे हैं। मौसम विभाग ने किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
मौसम चेतावनी को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। दक्षिणी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। प्रशासन ने आपात सेवाओं और राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

