रायपुर में गौरवपथ-2 समेत कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी, पचपेड़ी नाका से बूढ़ापारा चौक तक होगी बेहतर कनेक्टिविटी

Raipur Development Projects, Gauravpath-2, Pachpedi Naka Connectivity, Mahadevghat Corridor, Technical Tower Raipur, Raipur Nagar Nigam Meeting, Mayor Meenal Chaubey, Raipur Smart City, Urban Infrastructure,

रायपुर। राजधानी रायपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए नगर निगम की सामान्य सभा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें प्रमुख है गौरवपथ-2 का निर्माण, जो पचपेड़ी नाका से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक बनाया जाएगा। यह मार्ग शंकर नगर से कलेक्टोरेट चौक तक बने गौरवपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे शहर के दक्षिणी और मध्य हिस्सों के बीच सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी।

सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि तेलीबांधा चौक के पास एक आधुनिक टेक्निकल टॉवर का निर्माण किया जाएगा, जहां युवाओं को स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी आधारित कार्यों के लिए साझा कार्यस्थल (Co-working space) उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, महादेवघाट क्षेत्र को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यह स्थान धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टियों से आकर्षक बन जाएगा।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं पर अगले महीने से काम शुरू किया जाएगा और इन्हें अगले एक से दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद रायपुर के शहरी ढांचे और यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

सभा में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी सहित सभी एमआईसी सदस्य और पार्षद मौजूद रहे। बैठक के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू और सभापति के बीच कुछ देर के लिए तीखी नोकझोंक भी हुई।

महापौर ने कहा कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं और जल्द ही शहरवासियों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं सभापति राठौर ने कहा कि उनके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद समान हैं, जबकि विपक्ष ने विकास से जुड़े अच्छे प्रस्तावों को समर्थन देने की बात कही।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *