मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से डॉ. रमन सिंह की सौजन्य भेंट, नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण

Chhattisgarh Assembly Inauguration, Vishnu Deo Sai, Raman Singh, New Vidhan Sabha Building, Raipur News, PM Modi, Silver Jubilee Year, Chhattisgarh Development, State Pride,

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री को आगामी 1 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित किया और उन्हें औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह अवसर पूरे प्रदेश के लिए गौरव और उत्सव का क्षण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जनता को नया विधानसभा भवन समर्पित किया जाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से इस भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण होना राज्य के इतिहास में एक स्मरणीय अध्याय होगा। उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा का प्रतीक भी बनेगा।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नया विधानसभा भवन राज्य के आत्मगौरव का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को लोकार्पण समारोह की तैयारियों की जानकारी दी और विश्वास जताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश की जनता इस गौरवशाली पल की साक्षी बनेगी, जब नया विधानसभा भवन राज्य की प्रगति और लोकतंत्र के सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *