दिल्ली-NCR में छाई धुंध, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

elhi NCR, IMD alert, fog, rain forecast, Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan, Maharashtra, Montha cyclone, snowfall, Himachal Pradesh, Uttarakhand, temperature drop, yellow alert,

दिल्ली। नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान में ठंड का असर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग (IMD) ने 1 से 6 नवंबर तक यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 4 नवंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 नवंबर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। IMD ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में तापमान तेजी से गिर सकता है।

बिहार में 2 नवंबर से मौसम सुधरने के आसार हैं, लेकिन 5 से 7 नवंबर के बीच एक नया सिस्टम बनने से हल्की बारिश फिर लौट सकती है। यूपी के कानपुर, इटावा, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, बहराइच और बलिया में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई सहित कई जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *