पटना। मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह को बाढ़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के लिए करीब 150 पुलिसकर्मी भेजे गए थे। दुलारचंद की हत्या 30 अक्टूबर को जनसुराज उम्मीदवार के प्रचार के दौरान हुई थी।
इधर, दरभंगा में एक टीवी चैनल की लाइव डिबेट में भाजपा विधायक संजय सरावगी और प्लुरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी के समर्थक आपस में भिड़ गए। कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता मंच पर ही मौजूद थे। पुष्पम प्रिया ने झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, “आपके लोग मेरे कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं, ये सब बंद कराइए।” पुष्पम दरभंगा से चुनाव लड़ रही हैं जबकि सरावगी चार बार के भाजपा विधायक हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में चुनावी दौरे पर हैं। वे भोजपुर और नवादा में जनसभाएं करेंगे और पटना में 2.8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। यह रोड शो दिनकर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन तक जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोकामा हत्याकांड में कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जा रहा है और जीत के बाद वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे। शाह ने दावा किया कि एनडीए बिहार में 160 सीटें जीतेगा।

