तूफान ‘मोन्था’ का असर खत्म, अब बढ़ेगी ठंड, दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल

The effects of Cyclone 'Montha' are over, now the cold will increase, and breathing in Delhi's air has become difficult.

 दिल्ली। अरब सागर से उठे चक्रवात ‘मोन्था’ का असर अब लगभग खत्म हो गया है। इसके रूट में आने वाले राज्यों—छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में अब बारिश नहीं होगी। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और तापमान में गिरावट देखी जाएगी।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 3 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इससे हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 4-5 नवंबर को बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल के कुकुमसेरी में तापमान -1.2°C और ताबो में -0.8°C दर्ज किया गया है। आने वाले 3-4 दिन में देशभर में ठंड बढ़ने के आसार हैं।

वहीं, दिल्ली-NCR की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। रविवार को AQI 420 के पार पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज हुई। बारापुला और AIIMS क्षेत्र में घना स्मॉग छाया रहा, लोग मास्क लगाकर निकलते नजर आए।

बीएस-3 वाहनों पर बैन: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए आदेश जारी करते हुए बीएस-3 और उससे पुराने डीजल वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है। केवल बीएस-4, बीएस-6, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

राजस्थान में 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। पंजाब में तापमान में 1.6°C की गिरावट दर्ज की गई है।

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अब ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे नवंबर के पहले सप्ताह से सर्दी का एहसास शुरू हो जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *