जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड; पढ़े यूपी-बिहार समेत दिल्ली में मौसम का हाल

Weather Update, Jammu Kashmir Snowfall, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Delhi Cold, Uttar Pradesh Weather, Bihar Rain, Western Disturbance, IMD Alert,

दिल्ली। देश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे कई इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

दक्षिण भारत के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में गुलाबी ठंड का एहसास बढ़ गया है। सुबह हल्की धुंध और कोहरे के साथ तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि दिन में धूप खिली रहने के आसार हैं। 5 से 9 नवंबर के बीच राजधानी का तापमान 13 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा के प्रभाव के खत्म होने के बाद मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पारा गिरने की संभावना है। वहीं, बिहार में अगले 24 घंटे में पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर बढ़ेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *