दिल्ली। तमिलनाडु के कोयंबटूर में एयरपोर्ट के पास हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों थवासी, कार्तिक और कालीस्वरन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान हुई एनकाउंटर में तीनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोयंबटूर सिटी पुलिस आयुक्त सरवण सुंदर ने बताया कि मंगलवार तड़के वेल्लाकिनारु इलाके में पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। फरार होने की कोशिश में उन्होंने पुलिस पर हमला किया, जिसके बाद आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
घटना रविवार रात की है, जब एक निजी कॉलेज की छात्रा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कार में थी। तभी तीनों आरोपियों ने उन्हें रोककर अगवा कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। बाद में छात्रा किसी तरह पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया।
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद तमिलनाडु में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कहा कि “डीएमके सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़े हैं, जिससे अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है।” उन्होंने राज्यव्यापी विरोध आंदोलन की घोषणा की है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में तेजी से चार्जशीट दाखिल कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।

