पटना। बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार को जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई और व्यवसायी नवीन कुशवाहा (52), उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48) और बेटी तन्नू प्रिया (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 2009 में नवीन कुशवाहा बसपा से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना स्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक मौत नहीं लगती। उन्होंने मामले की हाई लेवल जांच की मांग की है। फिलहाल आत्महत्या, गोली या जहर की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
इधर, पटना एयरपोर्ट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव आमने-सामने आ गए, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। तेजप्रताप उस वक्त एक यूट्यूबर के साथ शॉपिंग कर रहे थे। जब उन्हें बताया गया कि तेजस्वी भी वहीं हैं, तो उन्होंने मुंह फेर लिया। तेजस्वी ने मजाक में पूछा, “भईया शॉपिंग करवा रहे हैं क्या?” पर तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया नहीं दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो गया। तेजस्वी यादव ने अब तक सबसे अधिक 83 सभाएं कीं, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सभाएं कीं। चुनावी माहौल के बीच यह पारिवारिक और राजनीतिक दोनों घटनाएं बिहार की चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।

