एयरपोर्ट पर हवा की दिशा बदलने से 8 उड़ानें जयपुर डायवर्ट, दो घंटे बाद सामान्य हुई स्थिति

दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो गया। शाम करीब 6 बजे हवा की दिशा पश्चिम से बदलकर पूर्व की ओर बहने लगी, जिससे विमानों के लैंडिंग पैटर्न पर असर पड़ा। सुरक्षा कारणों से कई विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें वैकल्पिक हवाई अड्डे पर भेजा गया।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, करीब 8 उड़ानें—जिनमें इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटें शामिल थीं—दिल्ली की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गईं। ये सभी उड़ानें 6 बजे से 8 बजे के बीच दिल्ली में उतरने वाली थीं, लेकिन हवा की दिशा बदलने और दृश्यता कम होने के कारण सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी।

जयपुर एयरपोर्ट पर इन विमानों को अस्थायी रूप से पार्क किया गया, जहां यात्रियों को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर देरी को लेकर चिंता जताई, हालांकि एयरलाइंस ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि मौसम सामान्य होते ही उड़ानें फिर से दिल्ली लौटेंगी।

करीब दो घंटे बाद मौसम में सुधार आया और हवा की दिशा सामान्य हुई। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि सभी डायवर्टेड फ्लाइट्स को सुरक्षित रूप से जयपुर में उतारा गया था और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हवा की दिशा में ऐसे और बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *