कोच्चि। सबरीमाला सोना चोरी मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) के पूर्व कर्मचारी के.एस. बायजू को हिरासत में लिया है यह मामला 2019 में सबरीमाला मंदिर में चढ़ाए गए सोने के कुछ हिस्सों के गायब होने से जुड़ा है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही है।
जानकारी के अनुसार, बायजू उस समय जिम्मेदार अधिकारी थे और उन्होंने चेन्नई की निजी कंपनी ‘स्मार्ट क्रिएशंस’ को पुनः प्लेटिंग कार्य के लिए भेजी गई सोने की प्लेटों की देखरेख की थी। जांच में खुलासा हुआ है कि जिस दिन सोने की प्लेटें चेन्नई भेजी गईं, उसी दिन बायजू छुट्टी पर थे। इस बात ने मंदिर के सोने के प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उनकी गिरफ्तारी केरल उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद हुई है। अदालत ने हाल ही में SIT की दूसरे चरण की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए स्पष्ट जवाबदेही तय करने और सोने के प्रबंधन में लापरवाही की पहचान करने के निर्देश दिए थे।
सूत्रों के मुताबिक, SIT शुक्रवार को रन्नी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो अन्य आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग करेगी ताकि बायजू से संयुक्त पूछताछ की जा सके। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी ‘प्रायोजक’ उन्नीकृष्णन पोट्टी, टीडीबी के कर्मचारी मुरारी बाबू और पूर्व कर्मचारी सुधीश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि बायजू से पूछताछ के बाद मामले के कई अहम पहलू सामने आ सकते हैं।

