SIR अभियान की निगरानी करेगी कांग्रेस: AICC के निर्देश पर बनी 14 सदस्यों की टीम, मोहन मरकाम बने संयोजक

congress

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान की निगरानी के लिए 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति पूरे राज्य में चल रहे मतदाता सूची सत्यापन अभियान की संसदीय क्षेत्रवार मॉनिटरिंग और समन्वय का काम करेगी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को समिति का संयोजक बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे। पार्टी ने कहा है कि समिति का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की गड़बड़ी या हेराफेरी को रोकना है।

हर संसदीय क्षेत्र के लिए एक वरिष्ठ नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर, मोहम्मद अकबर राजनांदगांव, राजेंद्र साहू दुर्ग, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा, शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर, तारिणी चंद्राकर महासमुंद, रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर क्षेत्र की निगरानी करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह समिति स्थानीय स्तर पर बूथ-वार समीक्षा करेगी और जरूरत पड़ने पर निर्वाचन आयोग से समन्वय भी स्थापित करेगी। कांग्रेस का कहना है कि हाल में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने और वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायतें सामने आई हैं।

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची सत्यापन में सक्रिय सहयोग दें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *