दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस अब सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि विदेशी यात्रियों की भी पसंदीदा ट्रेन बन गई है। ब्रिटेन से भारत घूमने आए एक पांच सदस्यीय परिवार ने जब इस हाईटेक ट्रेन में सफर किया, तो वे इसकी सुविधाओं और खानपान से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पूरा अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। यह वीडियो-फोटो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
‘द हचिंसन फैमिली’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में ब्रिटिश दंपति और उनकी तीन बेटियां दिल्ली से चार घंटे की यात्रा के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करती दिखीं। महिला ने कहा कि ट्रेन के टिकट की कीमत लगभग 11 पाउंड प्रति व्यक्ति है और इसमें खाना भी शामिल है। उन्होंने कहा, “लड़कियों को खाना पहले ही मिल चुका है।” ट्रे में डाइट मिक्सचर, कैरेमल पॉपकॉर्न, पैटी, आम का जूस और अदरक वाली चाय दी गई थी।
महिला ने भारतीय रेल के खाने की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “वाह! यह चाय वाकई बहुत स्वादिष्ट है, इसकी खुशबू भी कमाल की है।” वीडियो में परिवार ने ट्रेन की सफाई, सीटों की आरामदायक व्यवस्था और सेवा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन न केवल आधुनिक है बल्कि बेहद किफायती भी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूजरों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “वंदे भारत हमारी शान है, अगली बार एग्जीक्यूटिव क्लास ट्राई करें।” दूसरे ने कहा, “भारत के बारे में इतनी सकारात्मक बातें सुनना अच्छा लगता है, यह एक प्यारा देश है।” यह वीडियो-फोटो भारत की आधुनिक रेल प्रणाली की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक बन गया है।

