तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Raipur accident, Tekari Road, Speeding car, Bike rider death, Kush Sahu, Chakka jam, Traffic disruption, Police investigation, Chhattisgarh road accident,

 रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह टेकारी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक कुश साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुश साहू टेकारी गांव का निवासी था और दूध बेचने का काम करता था।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और गुस्से में सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक तेज रफ्तार में था और अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

फिलहाल पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा। हादसे के बाद टेकारी रोड पर घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *