रायपुर में कल से नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप: 115 प्रोफेशनल राइडर्स लेंगे हिस्सा, 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी दिखाएंगे हुनर

Raipur Supercross, National Championship, Motorsports India, Yamaha, TVS, Honda, Elena Mansoor, Safe Racing, Boodhapara Stadium,

रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवंबर को नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का रोमांच देखने को मिलेगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि इस स्पर्धा में देशभर से करीब 115 प्रोफेशनल राइडर्स भाग लेंगे। सभी टीमें 7 नवंबर तक रायपुर पहुंच जाएंगी। वहीं, छत्तीसगढ़ से भी 50 राइडर्स चयन की तैयारी में जुटे हैं, जिनका अभ्यास पाटन स्थित ट्रैक पर चल रहा है। इस वर्ष की थीम है—‘सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग, सेफ ड्राइविंग।’

एसोसिएशन के महासचिव अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम के मैदान को समतल कर उसमें विशेष जंपिंग ट्रैक तैयार किया गया है, जिसकी ऊंचाई 3 से 5 फीट तक होगी। राइडर्स को गति नियंत्रित रखते हुए विभिन्न बाधाओं को पार करना होगा। इसके अलावा, फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस के लिए 13 फीट ऊंचा हर्डल ट्रैक भी बनाया गया है। आयोजन में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी प्रदर्शन करेंगे, जिन्हें सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि देश की सबसे कम उम्र की महिला राइडर ऐलिना मंसूर, जिन्होंने 9 साल की उम्र में नेशनल रेस में भाग लिया था, अब 14 वर्ष की हो चुकी हैं और रायपुर में भी हिस्सा लेंगी।

इस चैम्पियनशिप में यामाहा, टीवीएस और होंडा जैसी बड़ी कंपनियों के राइडर्स भी भाग लेने आ रहे हैं। प्रतियोगिता पूरी तरह नेशनल सुपरक्रॉस नियमों के तहत होगी और सुरक्षा के सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। रायपुर के खेल प्रेमियों के लिए यह आयोजन एडवेंचर और रोमांच से भरपूर अनुभव साबित होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *