भोपाल। भोपाल में रविवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई। दोनों नौसेनिक कयाकर थे और हाल ही में एशिया कप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। पुलिस के मुताबिक, हादसा भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि मृतकों की पहचान विष्णु आर्य रघुनाथ और आनंद कृष्णन के रूप में हुई है। दोनों केरल के अलपुझा जिले के रहने वाले थे और नौसेना के कोच्चि बेस में तैनात थे। दोनों खिलाड़ी नौसेना की कयाकिंग टीम का हिस्सा थे और हाल ही में एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे थे।
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात दोनों अपने साथियों के साथ हाईवे पर एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात करीब तीन बजे यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनकी बाइक पहले बिजली के खंभे से टकराई, लेकिन बाइक के पिछले हिस्से की क्षति से यह भी संकेत मिल रहा है कि ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद दोनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
सोमवार को दोनों के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए जाएंगे, जहां से उन्हें उनके गृह जिले अलपुझा (केरल) भेजा जाएगा। इस हादसे से खेल जगत और नौसेना दोनों में शोक की लहर है।

