दिल्ली। देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला ने इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। वहीं नगरोटा सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद रिक्त हुई। झारखंड की घाटशिला सीट पर झामुमो और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा नेता कंवर लाल मीणा को 2005 के एक पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वहीं पंजाब के तरनतारन में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद चुनाव करवाया जा रहा है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिअद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर है, जबकि मिजोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा में स्थानीय दलों की पकड़ मजबूत मानी जा रही है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतदान दल सोमवार रात तक बूथों पर पहुंच गए।
चुनाव आयोग के अनुसार, इन आठ सीटों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जब बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे।

