क्रेड़ाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 का समापन, रियल एस्टेट में पारदर्शिता और विकास पर जोर

CREDAI Property Expo 2025 concludes, stresses transparency and growth in real estate

बिलासपुर। तीन दिवसीय क्रेड़ाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 का रविवार को समापन हुआ। शहर के प्रमुख आयोजन स्थलों में से एक पर आयोजित इस एक्सपो में बड़ी संख्या में नागरिकों, निवेशकों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। समापन समारोह में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों—मस्तूरी, मोपका, तखतपुर, रायपुर और बिल्हा—में चल रहे हाउसिंग और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया गया। चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि क्रेड़ाई का यह प्रयास रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर प्रोजेक्ट्स की जानकारी एक ही मंच पर मिलने से खरीद प्रक्रिया में भरोसा बढ़ेगा।

वहीं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि विकास की शुरुआत हमेशा बाजार से होती है और बिलासपुर को योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र में नीतिगत स्थिरता और ईमानदार पारदर्शिता से ही मजबूत विकास की नींव रखी जा सकती है। शुक्ला ने अपने क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुई अवैध प्लॉटिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए शहर के नियोजित विकास की आवश्यकता बताई।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने एक्सपो में हुई बड़ी संख्या में बुकिंग पर आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर न्यायधानी अब महानगर की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और इसमें क्रेड़ाई की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि जब तक अवैध कॉलोनियों का निर्माण जारी रहेगा, तब तक आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए सभी को मिलकर नियोजित विकास की दिशा में काम करना होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *