अमेरिकी दूतावास ने नागरिकों को किया अलर्ट, लाल किला ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया UAPA केस

Delhi blast, Red Fort, US Embassy alert, UAPA case, Amit Shah, Delhi Police, explosion, security alert, foreign embassies, Chandni Chowk, LNJP Hospital, investigation, India news, terrorism prevention act,

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया। शाम करीब 7 बजे एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और दुकानों के शीशे भी टूट गए।

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल की संभावना जताई जा रही है।

धमाके के बाद अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने सलाह दी है कि अमेरिकी नागरिक लाल किला, चांदनी चौक और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें और स्थानीय मीडिया से अपडेट लेते रहें। वहीं ब्रिटेन, श्रीलंका, मोरक्को और ऑस्ट्रेलिया ने भी शोक जताते हुए भारत के प्रति एकजुटता दिखाई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *