दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात वे अपने घर में बेहोश हो गए थे। परिवार ने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया, जिन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद कुछ दवाइयां दीं। हालत में सुधार न होने पर रात करीब 1 बजे उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।
गोविंदा के करीबी दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवा देने के बाद अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि गोविंदा के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। हालांकि, परिवार ने अपील की है कि फैन्स अफवाहों से दूर रहें और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।
पिछले साल भी गोविंदा एक हादसे का शिकार हुए थे, जब गलती से उनके पैर में गोली लग गई थी। यह घटना अक्टूबर 2024 में हुई थी, जब वे कोलकाता शो के लिए तैयार हो रहे थे। उन्होंने बताया था कि लाइसेंसी पिस्तौल हाथ से गिर गई और गलती से चल पड़ी, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। उस वक्त जुहू के एक अस्पताल में सर्जरी कर बुलेट निकाली गई थी।
फिलहाल डॉक्टरों की टीम गोविंदा की देखरेख में लगी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

