अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने राइसिन जहर से जुड़ी आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी डॉ. मोहियुद्दीन सैयद के हैदराबाद स्थित घर से खतरनाक केमिकल और कच्चा माल जब्त किया है। एटीएस टीम ने यह तलाशी राजेंद्र नगर इलाके में ली, जहां से बरामद पदार्थों को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा गया है। माना जा रहा है कि इन रसायनों का इस्तेमाल राइसिन जैसे घातक जहर के निर्माण में किया जा रहा था।
एटीएस ने इस मामले में दो अन्य आरोपितों—मोहम्मद सुहैल और आजाद शेख—के यूपी के लखीमपुर खीरी और कैराना स्थित घरों की भी तलाशी ली, हालांकि वहां से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। जांच में खुलासा हुआ है कि सुहैल और उसके साथी सुलेमान ने राजस्थान के गंगानगर से अवैध पिस्तौल मंगवाकर गांधीनगर में डॉ. सैयद को सौंपी थी, जिसे बाद में छत्राल क्षेत्र में छिपाया गया था।
रविवार को गुजरात एटीएस ने डॉ. सैयद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी का दावा है कि उन्होंने एक आतंकी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जो राइसिन जहर के माध्यम से बड़े पैमाने पर जनहानि की साजिश रच रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. सैयद ने चीन से पढ़ाई पूरी करने के बाद पाकिस्तान स्थित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के हैंडलर अबु खदीजा से संपर्क साधा था।
कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया और हैदराबाद में एक होटल खोलकर वहीं से अपनी गतिविधियों को संचालित करने लगा। फिलहाल, सभी तीनों आरोपितों को 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है।

