रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ठंड का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने 12 से 15 नवंबर तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। उत्तर छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में तीव्र शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
वहीं जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जिलों में भी ठंडी हवाओं का असर रहेगा। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 1.5 और 4.1 डिग्री कम रहा। राज्य में सबसे ठंडी जगह अंबिकापुर रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि जगदलपुर में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तीव्र शीतलहर और मध्य क्षेत्रों में सामान्य शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। हवा की दिशा उत्तर से उत्तर-पूर्वी हो जाने के कारण ठंडी हवाओं का असर और बढ़ेगा।
रायपुर में गुरुवार को आसमान साफ से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, पेंड्रारोड में 10 डिग्री, दुर्ग में 9.6 डिग्री और राजनांदगांव में 9 डिग्री दर्ज किया गया — जो सामान्य से 4 से 8 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है।

