बिलासपुर। शहर के बीचोंबीच स्थित बृहस्पति बाजार में बुधवार की देर रात एक बड़ी आगजनी की घटना हुई। सब्जी मार्केट के भीतर स्थित एक फल गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम लपटों में घिर गया। आग के कारण गोदाम में रखे फल, ठेले और अन्य सामग्री जलकर राख हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आग लगने से कुछ समय पहले ही ताजे फल गोदाम में रखे गए थे, जिससे नुकसान और बढ़ गया। मौके पर सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और पेट्रोलिंग टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह साजिश के तहत की गई आगजनी भी हो सकती है। गोदाम खुले आसमान के नीचे बना था और चारों ओर केवल टीन की दीवारें थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई।
घटना से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आग शॉर्ट सर्किट, लापरवाही या किसी साजिश का नतीजा थी। अब देखना यह होगा कि बृहस्पति बाजार की इस रहस्यमय आग का सच कब तक सामने आता है।

