रायपुर के दो वार्ड आज रहेंगे जल संकट में, अवंतिविहार पानी टंकी में वाल्व बदलने का काम

Raipur water supply, Avantivihar water tank, distribution valve replacement, Maharshi Valmiki ward, Netaji Subhash Chandra Bose ward, water disruption, Raipur Municipal Corporation, double valve system, overhead tank, water department,

रायपुर। राजधानी के दो प्रमुख वार्ड महर्षि वाल्मिकी वार्ड और नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड को आज (14 नवंबर) जल संकट का सामना करना पड़ेगा। रायपुर नगर निगम जोन-9 क्षेत्र स्थित अवंतिविहार पानी टंकी से इन दोनों वार्डों की जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। निगम द्वारा ओवरहेड टैंक में लगे डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व को बदला जा रहा है, जिसके कारण टंकी में जलभराव नहीं हो पाएगा और नियमित आपूर्ति बाधित रहेगी।

जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि अवंतिविहार टंकी में अभी सिंगल डिस्ट्रीब्यूशन वाल्व लगा हुआ है। पानी आपूर्ति को सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए इसे डबल वाल्व सिस्टम में बदला जा रहा है। कार्य शुक्रवार को किया जाएगा और उसके दौरान दोनों वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, काम पूरा होने के बाद शनिवार सुबह से जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

नगर निगम क्षेत्र में कुल 43 पानी टंकियां मौजूद हैं, जिनमें से सिर्फ 5 टंकियों में ही डबल वाल्व सिस्टम लगा है। बाकी 39 टंकियों में सिंगल वाल्व होने के कारण वाल्व खराब होने पर पूरी टंकी खाली करनी पड़ती है। इससे लाखों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बह जाता है। इस समस्या को देखते हुए जल विभाग ने सभी टंकियों में डबल वाल्व लगाने के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। मंजूरी मिलते ही शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक सुरक्षित व सुचारु होने की उम्मीद है। आज की सप्लाई रुकने से प्रभावित वार्डों के नागरिकों से अपील की गई है कि वे जल संग्रह कर रखें और अनावश्यक उपयोग से बचें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *