भारत की आर्थिक गति का दुनिया को भरोसा: अंगोला ने की भारतीय विकास मॉडल की सराहना

India Economy, Angola, Rui Miguens de Oliveira, Piyush Goyal, Strong Economy, Bilateral Trade, CII Partnership Summit 2025, Mozambique, Antonio Grispos, Andhra Pradesh Development, Strategic Growth Engine, Bajaj Finserv, Financial Inclusion, Skill Development,

दिल्ली। भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अंगोला के उद्योग और वाणिज्य मंत्री रुई मिगुएन्स डी ओलिवेरा ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक के बाद भारत की आर्थिक प्रगति की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत आज एक बहुत मजबूत और स्थिर अर्थव्यवस्था के रूप में दुनिया के सामने उभर रहा है, और बीते समय में इसकी वृद्धि उल्लेखनीय रही है।

ओलिवेरा ने बताया कि बैठक के दौरान भारत और अंगोला के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर गहराई से चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने उद्योग, निवेश और व्यापार विस्तार से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने का अवसर है और अंगोला भारत के साथ सहयोग बढ़ाने को उत्सुक है।

सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 के दौरान पीयूष गोयल ने मोजाम्बिक के व्यापार राज्य सचिव एंटोनियो ग्रिस्पोस से भी मुलाकात की। दोनों देशों ने व्यापार और सहयोग को बढ़ाने के नए अवसरों पर चर्चा की। गोयल ने इसे साझेदारी मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।

समिट में आंध्र प्रदेश भारत के विकास के अगले चरण के केंद्र में उभरा। उद्योग जगत के नेताओं ने राज्य को एक रणनीतिक विकास इंजन बताया। बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजय बजाज ने कहा कि आंध्र प्रदेश का तटीय क्षेत्र, मजबूत बुनियादी ढांचा और नवाचार इसे व्यापार और तकनीक का बड़ा हब बनाता है।

उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना इस वर्ष केवल आंध्र प्रदेश में ही 30 लाख से अधिक लोगों और छोटे व्यवसायों को वित्तीय सहायता देने की है, जिसके तहत 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण होगा। साथ ही अमरावती, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, तिरुपति और श्री सिटी में कौशल विकास केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी राज्य में निवेश और सुधार की संभावनाओं पर जोर दिया। यह समिट भारत की बढ़ती आर्थिक शक्ति और वैश्विक साझेदारों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *