अहमदाबाद। देश में आतंकी साजिश रचने की कोशिशों पर कड़ा प्रहार करते हुए गुजरात एटीएस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और पंजाब पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में थी। ताजा कार्रवाई में गुजरात एटीएस ने इसे पंचमहल जिले के हलोल क्षेत्र से हिरासत में लिया।
संदिग्ध की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बिल्ला के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों से संपर्क में था और भारत में सक्रिय संदिग्धों को हथियार और डिटोनेटिंग ग्रेनेड उपलब्ध कराता था।
गुजरात एटीएस के अनुसार, गुरप्रीत पर पंजाब के गुरदारपुर थाने में मामला दर्ज है और पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
एटीएस द्वारा जारी बयान के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस मामले के मुख्य आरोपी मनु अगवान और मनिंदर बिल्ला हैं, जो वर्तमान में मलेशिया में मौजूद हैं। दोनों ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर बताए जा रहे हैं और भारत में भीड़भाड़ वाले इलाकों में ग्रेनेड हमला करने की साजिश रच रहे थे। गुरप्रीत का काम पाकिस्तान से भारी मात्रा में हथियार भारत लाना और इन्हें संदिग्धों तक पहुंचाना था।
पंजाब पुलिस ने हाल ही में दो और संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी पूछताछ में गुरप्रीत का नाम सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत गुजरात एटीएस को सूचना दी। एटीएस की टीम जब हलोल पहुंची तो पता चला कि गुरप्रीत एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। बाद में उसे एक होटल से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में गुरप्रीत ने ग्रेनेड हमले की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। गुजरात एटीएस की इस कार्रवाई से पाकिस्तान से आए हथियारों के जरिए भारत में बड़े हमले की योजना पर रोक लगाई गई है।

