किराए के फ्लैट में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी: प्रीमियम ब्रांड की सैकड़ों अवैध शराब बोतलें जब्त

Excise Department Raid, Premium Liquor Seizure, Illegal Alcohol Trade, Rajnandgaon Operation, Red Label, Black Label, Bulldog Gin, Budweiser, Maharashtra Liquor Smuggling, Flats Raid, Collector Jitendra Yadav, Excise Officer Abhishek Tiwari, Illegal Stock,

राजनांदगांव। अवैध शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने शहर के एक किराए के फ्लैट में छापेमारी कर प्रीमियम ब्रांड की बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान विभाग को रेड लेबल, ब्लैक लेबल, बुलडॉग जिन, बडवाइज़र सहित कई महंगी शराब की सैकड़ों बोतलें मिलीं, जिन्हें गुप्त रूप से संग्रहित किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसकी गिनती और श्रेणीवार सूची बनाने में विभाग की टीम को घंटों लग गए।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई विभाग को लगातार मिल रही खुफिया जानकारियों के आधार पर की गई। छापा मारने पर फ्लैट से महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की प्रीमियम अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रीमियम शराब की बरामदगी जिले में पहली बार हुई है। यह वही ब्रांडेड शराब है, जिसका उपयोग आमतौर पर हाई-प्रोफाइल पार्टियों और बड़े इवेंट्स में होता है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फ्लैट जितेंद्र साहू नामक व्यक्ति के नाम पर है, जो आलीखुंटा तुमड़ीबोड़ का निवासी है। उसके फ्लैट में लंबे समय से शराब की तस्करी और अवैध बिक्री के लिए यह जखीरा जमा किया जा रहा था। बरामद शराब बिना किसी लाइसेंस के रखी गई थी और इसे सीमावर्ती इलाकों से अवैध रूप से शहर में लाकर सप्लाई किया जाना था।

कलेक्टर जितेंद्र यादव के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन और टीम में कुसुमलता झोले, एडीवो अनिल कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर दीपक गुप्ता, मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सिंह और आरक्षक आर्यन ठाकुर की मौजूदगी में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।

विभाग ने सभी बोतलें जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की आपूर्ति पर नकेल कसने के लिए आने वाले दिनों में भी अभियान और सख्त किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *