लाल खदान रेल हादसा: मेमू ट्रेन की असिस्टेंट पायलट रश्मि राज जांच पूरी होने तक निलंबित

Bilaspur train accident, MEMU train, assistant loco pilot suspension, Rashmi Raj, CRS inquiry, railway safety, Lal Khadan collision, goods train accident, technical investigation, railway administration, operational engineer removed, force leave, TRD officer Vivek Kumar,

बिलासपुर। लाल खदान में हुए दर्दनाक रेल हादसे से जुड़ी जांच में नया मोड़ आया है। मेमू ट्रेन की असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं, उन्हें सीआरएस (Commissioner of Railway Safety) जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल उनका उपचार रेलवे हॉस्पिटल में जारी है और स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जांच प्रक्रिया को प्रभावित होने से बचाने और सभी साक्ष्यों को निष्पक्षता से परखने के लिए यह कदम उठाया गया है। रश्मि राज ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जांच अधिकारियों को अपना बयान भी दर्ज कराया था।

इधर, हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को पद से हटाया गया है और उन्हें फोर्स लीव पर भेज दिया गया है। उनकी जिम्मेदारियां अब सीनियर टीआरडी अधिकारी विवेक कुमार संभालेंगे। यह कदम हादसे में तकनीकी और परिचालनिक चूक की गहराई से पड़ताल के मद्देनजर उठाया गया है।

गौरतलब है कि 4 नवंबर को लाल खदान स्टेशन के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 12 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बहुस्तरीय जांच शुरू की है, जिसमें सिग्नलिंग सिस्टम, स्टाफ की ड्यूटी, तकनीकी खामियों और कम्युनिकेशन चैनल की भी जांच शामिल है।

सीआरएस की विस्तृत रिपोर्ट सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर आगे की कार्रवाई तय होगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *