रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत तेज हो गए हैं। पार्टी के जिलाध्यक्षों की नई सूची अगले दो से तीन दिनों में जारी होने की संभावना है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, तीन प्रभारी सचिव — एस.ए. संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में चल रहे SIR और संगठन सृजन अभियान को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। हालांकि माना जा रहा है कि बैठक में नए जिलाध्यक्षों की सूची को अंतिम मंजूरी मिल सकती है। चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन बिहार चुनाव की वजह से इसकी घोषणा टल गई थी। अब राहुल गांधी की अंतिम मुहर के बाद सूची जारी की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि 41 जिलाध्यक्षों में से करीब 27 चेहरों को बदला जाना लगभग तय है। वहीं 14 जिलों में से केवल पांच-छह वर्तमान जिलाध्यक्ष ही अपने पद बरकरार रख पाएंगे। मार्च में बालोद, दुर्ग ग्रामीण, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा शहर-ग्रामीण, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सरगुजा, बलरामपुर और बेमेतरा में नई नियुक्तियां की गई थीं। इसके बाद मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में भी नए जिलाध्यक्ष बनाए गए थे।
इन जिलों के लिए AICC ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, जिन्होंने कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपी है। समीक्षा में केवल पांच-छह जिलाध्यक्षों का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया है। कांग्रेस इस बार परफॉर्मेंस बेस्ड मॉडल अपना रही है, जिसके तहत हर छह महीने में जिलाध्यक्षों के काम की समीक्षा की जाएगी। यह स्पष्ट है कि संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी पूरी हो चुकी है और घोषणा बस औपचारिकता भर रह गई है।

