महात्मा गांधी की मूर्ति खंडित होने से आक्रोश, आरोपी हिरासत में

Mahatma Gandhi statue vandalism, Fingeshwar incident, Gariband district, village anger, accused detained, Rajim former MLA Amitesh Shukla, Gandhi Chowk, symbolic statue damaged, police investigation,

फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जेन्जरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतीकात्मक मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव के ही निवासी पूनानंद उर्फ राजू साहू को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ग्राम पंचायत जेन्जरा में महात्मा गांधी की यह मूर्ति स्वर्गीय रघुनाथ साहू की स्मृति में स्थापित की गई थी। वर्ष 2019 में तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने गांधी चौक में इस मूर्ति का अनावरण किया था। तब से ग्रामीण हर साल गांधी जयंती और अन्य राष्ट्रीय पर्व पर इस स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता को नमन करते रहे हैं।

बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी सुबह सामने आई, जिसके बाद ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आस-पास की जांच करते हुए ग्रामीणों के बयान लिए तथा संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया।

राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों और आदर्शों का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांधी चौक उनकी आस्था और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रहा है, ऐसे में मूर्ति खंडित होने की घटना गांव की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी को कठोर दंड दिए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *