दिल्ली। बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के हिंसक और आपराधिक व्यवहार से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और शव को झील के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान 24 वर्षीय धनराज के रूप में हुई है, जबकि आरोपी 28 वर्षीय शिवराज है। दोनों मूल रूप से कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलैंड के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि धनराज लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उस पर चोरी, शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करने और घर में मारपीट करने के कई आरोप थे। वह अक्सर अपने माता-पिता और बड़े भाई से झगड़ा करता और मारपीट करता था। पड़ोसियों ने भी उसके खिलाफ मोबाइल और मवेशी चोरी की शिकायतें की थीं।
परिवार के लगातार तनावपूर्ण माहौल और धनराज के बढ़ते हिंसक स्वभाव से तंग आकर शिवराज ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची। घटना वाले दिन वह धनराज को कार में लेकर निकला, जहां रास्ते में दोनों के बीच फिर बहस हुई। गुस्से में शिवराज और उसके साथियों ने कार में ही धनराज की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने शव को पास की झील के किनारे फेंक दिया और भागने की कोशिश की।
पुलिस को इलाके में शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने आरोपी शिवराज और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शिवराज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

