दुर्ग। भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मधुर आयरन कंपनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। काम के दौरान भारी आयरन रॉड गिरने से मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन आक्रोशित हैं और कंपनी प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शिव कुमार चौहान, जो मधुर आयरन में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे, रोज की तरह अपने काम में लगे हुए थे। कंपनी में लोहे की रॉड को चैन के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक लगभग तीन क्विंटल वजनी लोहे की रॉड संतुलन बिगड़ने से उनके ऊपर गिर गई। रॉड के गिरते ही शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत लहूलुहान अवस्था में एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मजदूर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कंपनी प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मजदूर संगठनों ने भी इस घटना के बाद कड़े सुरक्षा मानकों की मांग की है।

