दिल्ली। हवाई यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने अपने लोकप्रिय मॉडल ए320 विमानों को लेकर महत्वपूर्ण तकनीकी निर्देश जारी किए हैं। कंपनी के अनुसार, बढ़ते सोलर रेडिएशन के प्रभाव से इन विमानों के सिस्टम में उड़ान के दौरान डेटा ट्रांसमिशन में दिक्कतें आ सकती हैं। इस समस्या को कम करने के लिए तुरंत सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट की जरूरत बताई गई है।
दुनियाभर में 6,000 से अधिक ए320 विमान परिचालन में हैं और लगभग आधे को अपग्रेड की आवश्यकता पड़ सकती है। इसी वजह से भारत की दो प्रमुख एयरलाइंस—एअर इंडिया और इंडिगो—ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अनुमान है कि देश में 200 से 250 उड़ानों के संचालन में देरी या रद्दीकरण देखने को मिल सकता है।
एअर इंडिया ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि एयरबस की गाइडलाइन के चलते उनके बेड़े में शामिल ए320 विमानों में बदलाव होंगे, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित होगा। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ऑनलाइन अपने फ्लाइट स्टेटस की जांच कर लें। साथ ही सहायता के लिए ग्राहक सेवा नंबर भी जारी किए गए हैं।
इंडिगो एयरलाइंस ने भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। तकनीकी अपग्रेड के दौरान कुछ उड़ानों के समय में बदलाव संभव है। एयरलाइन की टीम यात्रियों को जानकारी और री-बुकिंग सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रही है।
वहीं, जापान की ANA एयरलाइंस ने तत्काल प्रभाव से 65 उड़ानें रद्द कर दी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वैश्विक विमानन प्रणाली के लिए एक बड़ा तकनीकी अपडेट होगा, और पूरी प्रक्रिया में कई दिनों तक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

