रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका वनडे: BSNL और JIO के साथ स्पाइडर कैमरे की तैयारी

Shaheed Veer Narayan Singh Stadium, India-South Africa ODI, day-night match, BSNL network, Jio network, temporary tower, high-power antenna, mobile coverage, WiFi connectivity, media box, VIP lounge, dressing room, fiber optic line, broadcasting, BCCI, spider camera, 65 cameras,

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा डे-नाइट वन डे मैच खेला जाएगा। इस मैच में लगभग 50,000 दर्शक शामिल होने की संभावना है। बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए BSNL और रिलायंस JIO ने अस्थायी टॉवर और नेटवर्क कवरेज बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। स्टेडियम के मीडिया बॉक्स, वीआईपी, पैवेलियन और ड्रेसिंग रूम में BSNL ने मजबूत नेटवर्क और वाईफाई कनेक्टिविटी तैयार की है।

BSNL स्टेडियम के आसपास 500 मीटर के दायरे में हाईपावर एंटिना की रेंज बढ़ाने में जुटा है। सत्यसांई अस्पताल के पास, एंट्री गेट के पास और रेलवे पटरी की ओर तीन एंटिना लगाए गए हैं। मैच वाले दिन इन एंटिनाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी ताकि 50,000 यूजर्स के एक साथ कनेक्ट होने पर भी नेटवर्क बाधित न हो। JIO ने भी बेहतर नेटवर्क के लिए दो अस्थायी टॉवर लगाए हैं और स्थायी टॉवर की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई है।

ब्रॉडकास्टिंग की पूरी जिम्मेदारी BSNL ने ली है। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय प्रसारण के लिए फाइबर ऑप्टिक लाइन बिछाई गई है। अंडरग्राउंड केबल से प्रसारण लाइन पुख्ता की गई है, जिससे प्रसारण में कोई दिक्कत नहीं होगी।

बीसीसीआई ने स्टेडियम में कवरेज के लिए स्पाइडर कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। हाई रेंज का यह कैमरा मैदान के बीच में केबल के सहारे स्थापित होगा। इसके अलावा स्टेडियम के चारों ओर अलग-अलग एंगल से कवरेज के लिए करीब 65 कैमरे मैच के दो दिन पहले यानी 30 नवंबर तक लगाए जाएंगे। BCCI की 50 सदस्यीय ब्रॉडकास्टिंग टीम मैच से पहले रायपुर पहुंच जाएगी। इस तैयारी से मैच के दौरान दर्शकों और प्रसारण दोनों ही पक्षों के लिए बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *