रायपुर में 9 निरीक्षकों के तबादले, सचिन सिंह बने एसीसीयू प्रभारी

Raipur Police, transfer of 9 inspectors, Sachin Singh, ACCU in-charge, transfer of police station in-charges, Khamhardih police station, Khamtarai police station, Rajendra Nagar police station, Telibandha police station, traffic department changes, police administration update, SSP Lal Umed Singh, Pramod Kumar Singh, Vasudev Parganiha, Harit Kumar Sahu,

रायपुर।रायपुर में पुलिस प्रशासन ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी कर 9 निरीक्षकों के तबादले किए हैं, जिनमें 5 थाना प्रभारियों की कुर्सी भी बदली गई है। यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों, कार्यप्रणाली की समीक्षा और आंतरिक पुनर्संरचना से जोड़कर देखी जा रही है।

जारी लिस्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय अब खम्हारडीह थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं निरीक्षक सचिन सिंह को नया क्राइम ब्रांच प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश सिंह को खमतराई थाना भेजा गया है और नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर थाने की कमान सौंपी गई है। अविनाश सिंह को तेलीबांधा थाना प्रभारी बनाया गया है। यातायात विभाग में भी बदलाव किए गए हैं। यातायात प्रभारी हरित कुमार साहू को आरंग थाना भेज दिया गया है। ढालूदास मानिकपुरी को र.आ. केन्द्र से शिफ्ट कर यातायात शाखा में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और वासुदेव परगनिहा को र.आ. केन्द्र में लाइन अटैच किया गया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में वासुदेव परगनिहा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में इनके थाना क्षेत्र डीएसपी–कारोबारी के आर्थिक विवाद की शिकायत पहुंची थी। इस शिकायत में ये लंबे समय से कारोबारी को टरका रहे थे।  विभागीय हलकों में इस फेरबदल को आगामी सत्र और कानून-व्यवस्था की बेहतर तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *